DHANTERAS 2022 | इस दिन क्या खरीदे जिससे धन से भरे रहे आपके घर
धनतेरस का महत्व
हिन्दू धर्म में ये मान्यता है की इस दिन भगवन धवंतरि और धन के देवता कुबेर की पूजा की जाती है और माना जाता है की इस दिन खरीदी हुई वस्तुओ में दिन दोगुनी रात चौगुनी वृद्धि होती है और यह भी माना जाता है की यदि भगवन धन्वंतरि और धन के देवता खुश हो जाये तो घर में सुख शांति और आर्थिक समृद्धि आती है
धनतेरस को क्या नहीं खरीदना चाहिए
धनतेरस को क्या खरीदना चाहिए
- इस दिन सोने के आभूषण खरीदते है
- इस दिन चांदी की वस्तुए खरीदते है जिस पर कुबेर और माता लक्ष्मी की फोटो बनी हुई होती है
- इस दिन ताम्बे और पीतल के बर्तन खरीदने चाहिए अगर आप सोना चंडी नहीं खरीद सकते
- नए वस्त्र खरीदने चाहिए पर अगर हो सके तो काळा रंग के न हो तो अच्छा होता है
- इस दिन लक्समी गणेश की मूर्ति या फोटो ख़रीदे जाते है
- इस दिन धनिए भी ख़रीदा जाता है जिससे नैवेद्य बांया जाता है
- इस दिन बच्चो के लिए खिलोने भी ख़रीदे जाते है जिस से बच्चो में ख़ुशी का माहौल बना रहे और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचरण हो
- इस दिन काफी लोग नयी झाड़ू भी खरीदते है जिस से नकारात्मक ऊर्जा को बहार निकला जा सके
- प्रसाद के रूप में लोग इस दिन खील बतासे खरीदते है
- इस दिन दिवाली में घर को जगमग करने के लिए दीपक खरीदे जाते है
- इस दिन काफी लोग नया वाहन भी खरीदते है
Tags
festivels